बुधवार को दुकानें बंद रखें-महबूब
बैठक करते व्हीकल मैकेनिक बेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। एसआरपी इंटर कॉलेज ग्राउंड में व्हीकल मैकेनिक बेलफेयर सोसाइटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष सैयद महबूब अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कस्बे के सभी व्हीकल मैकेनिक उपस्थित रहे। बैठक का एजेंडा साप्ताहित बंदी के दिन दुकानें बंद रखने को लेकर था। जिसमें चर्चा के बाद अध्यक्ष महबूब ने कहा कि बुधवार को पुन: दुकानें बंद रहेगी। अमूमन देखा जा रहा है कि कतिपय मैकेनिक बुधवार साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें खोल लेते हैं जो गलत है। उन्होंने कहा, दुकानदारों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान नरेश कुमार, अय्याज खान, इरशाद, छोटे राईन, आशीष सक्सेना, रामशरण पाल, नईम भाई, अमानत, हरिमोहन, भूरे राईन, नंदकिशोर, लाला, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें