बच्चों को बैंकिंग के बारे में जानना जरूरी है-प्रकाशकुमार

बच्चों को जादू के खेल दिखाता जादूगर
बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी देते बैंक अधिकारी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   
कोंच। डीडीएम नाबार्ड प्रकाशकुमार ने आर्यावर्त बैंक में चल रही विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त खाताधारकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने संबंधी जानकारी भी दी। स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं जैसे डेयरी, बकरी पालन, मत्स्य, मुर्गी पालन आदि के बाबत विस्तार से बताया। यह बात उन्होंने आर्यावर्त बैंक शाखा पहाडग़ांव द्वारा आरएस विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमरोहीकलां में वित्तीय साक्षरता कैंप के दौरान कही।
जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी कुशवाहा ने बच्चों को बताया, अपने खाता संबंधी जानकारी किसी को साझा न करें, न ही फोन पर और न ही अन्य किसी और तरह से। प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाता जरूरी है ताकि वह अपने पैसे की बचत कर सके। शाखा प्रबंधक वैभव खरे द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ-साथ विद्यार्थियों को बैंकिंग प्रणाली के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में एमपी सिंह द्वारा सवाल-जवाब खेल कराकर विद्यार्थियों का ज्ञानबद्र्घन किया गया, साथ ही ग्रामीणों के मनोरंजन के लिये जादूगर राज ‘बंगाल टाईगर’, बांदा ने कार्यक्रम को और भी मजेदार बना दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी कुशवाहा, डीडीएम नाबार्ड प्रकाशकुमार, शाखा प्रबंधक वैभव खरे, एमपी सिंह, प्रधानाचार्य कृष्णगोपाल यादव, ग्राम प्रधान राजेन्द्रकुमार, आकाश सेन, मनोजकुमार, प्रियंका देवी, ममता देवी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, महादेवी, हरीशंकर, सुशील कुमार, अखिलेश यादव, देवीदयाल, मंगल सिंह, भगवानसिंह आदि उपस्थित रहे।
 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया