अमित इतिहास ने राष्ट्रीय पटल पर फिर बढ़ाया जनपद का मान


शिवम सिंह तोमर ‘‘पत्रकार’’ 
*पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला में लिए गए इतिहास के सुझाव
अकबरपुर इटौरा जालौन। एक बार फिर जनपद जालौन का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित हुआ ,मामला था पंचायती राज विभाग की नेशनल वर्कशाप का ,जिसमे पंचायत के वार्ड सदस्यों को क्षेत्र विशेषज्ञ बनाये जाने पर चर्चा होनी थी ।इस कार्यशाला में अमित इतिहास के सुझावों को नोट किया गया ,वह उत्तर प्रदेश की तरफ से पंचायत प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग कर रहे थे और सात राज्यों की तरफ से उन्होंने कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण दिया।
       28 फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में पंचायती राज विभाग भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ,विषय था पंचायत के वार्ड सदस्यों को क्षेत्र विशेषज्ञ के रूप में कैसे विकसित किया जाए ।इस कार्यशाला में देश भर के समस्त राज्यों से कुल 100 लोगों को आमंत्रित किया गया था और उनको पांच भागों मे विभाजित कर सुझाव आमंत्रित किये गए थे, उन सूझावों को ग्रुप के किसी एक सदस्य द्वारा कमेटी के सामने प्रस्तुत करना था। इस नेशनल वर्कशॉप में देश भर के राज्यों से राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान पंचायती राज हैदराबाद के सीनियर अधिकारी, सहित चुनिंदा पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए थे और कार्यशाला की अध्यक्षता स्वयं भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार कर रहे थे। उत्तर प्रदेश से पंचायत प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता तथा अकबरपुर इटौरा के ग्राम प्रधान अमित इतिहास भी शामिल थे।जनपद को गौरवान्वित करने वाली बड़ी बात यह थी कि ग्रुप चार में शामिल राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु व तेलंगाना की ओर से सुझावों को कमेटी के सामने प्रस्तुत करने के लिए अमित इतिहास को चुना गया, इतिहास ने हिंदी भाषा मे अपने ग्रुप के सुझावों को रखा जिन्हें अग्रिम योजनाएं बनाने के लिए नोट किया गया। भविष्य में पंचायती राज विभाग पंचायत वार्ड सदस्यों की भूमिका की सक्रियता पर गंभीरता से विचार कर रहा है, और इन सुझावों को इस सम्बंध की योजना बनाने में प्रयोग किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया