अलग अलग प्रकरणों में शांतिभंग में नपे तीन
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। दो अलग अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। कस्बे के कांशीराम कॉलोनी निवासी फैजान पुत्र यासीन मालवीय नगर इलाके के एक घर में घुस कर महिलाओं के साथ झगड़ा कर रहा था। सूचना पर पहुंचे सुरही चौकी इंचार्ज संजीव कटियार ने उसे पकड़ कर शांतिभंग में चालान कर दिया। दूसरी घटना ग्राम भेंड़ की है जहां जमीन के विवाद को लेकर बाप-बेटा आपस में भिड़ गए और मारपीट कर दी। संजय और उसके पिता मानसिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद है। शनिवार को इसी मामले को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाली के दरोगा राकेश शुक्ला दोनों को कोतवाली उठा लाए और शांतिभंग में कार्रवाई कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें