अज्ञात के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज हुई
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। दो दिन नया पटेल नगर में हुई चोरी की घटना की एफआईआर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर ली है। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम घिलौर निवासी दौलतसिंह पुत्र मानसिंह हाल निवासी नया पटेलनगर महाराष्टï्र में पानी पूरी का धंधा करता है। 23 फरवरी को वह कमाई करके महाराष्टï्र से कोंच आया था और सारी जमा पूंजी कोंच स्थित घर में रख कर 24 फरवरी को अपने पैतृक गांव घिलौर चला गया था। 26 फरवरी की सुबह उसे गांव में सूचना मिली थी कि उसके घर के ताले टूटे पड़े हैं। उसने आ कर देखा कि चोर उसकी तमाम जमा पूंजी लेकर चंपत हो गए हैं। उसने कोतवाली में तहरीर दी थी जिसके आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें