अज्ञात कारणों से लगी आग, रुई धुनने की मशीन खाक
मौके पर राख में तब्दील मशीन
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कस्बे के नया पटेल नगर इलाके में नदीगांव रोड पर रुई धुनने की मशीन लगी एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे पूरी मशीन खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद उमर मंंंसूरी पुुुत्र नबीबख्श निवासी नया पटेल नगर नामक व्यक्ति नदीगांव रोड पर रुई धुनने की मशीन लगाए था और उसी से अपनी रोटी कमाता था। शुक्रवार की देर रात अचानक दुकान में आग लग गई जिससे रुई धुनने की मशीन जल कर खाक हो गई। सूचना पर कोतवाली के दरोगा रामजी दुुुवे पुुुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मशीन पूरी तरह जल चुुुकी थी। आगजनी में लगभग पचास हजार के नुुुकसान का अनुुमान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें