व्यक्ति जन्म से ही वैज्ञानिक होते हैं, जरूरत है उनकी प्रतिभा निखारने की-विधायक
बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स का अवलोकन करते जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* मदर्स प्राइड एलीमेंट्री पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी लगा कर बच्चों ने दिखाया हुनर
* विधायक ने स्कूल तक की उखड़ी पड़ी सडक़ निर्माण के लिए धन देने की घोषणा की
कोंच। मदर्स प्राइड एलीमेंट्री पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स देख कर उनकी वैज्ञानिक सोच सामने आई। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक मूलचंद्र निरंजन ने फीता काट कर किया।
विधायक ने बच्चों का हौसला बढाते हुए कहा कि व्यक्ति जन्म से ही वैज्ञानिक होता है, उसमें वे सारे गुण और क्षमताएं होते हैं जो एक वैज्ञानिक में होने चाहिए लेकिन अगर उन्हें सही ज्ञान और सकारात्मक दिशा न दी जाए तो वे रास्ता भटक जाते हैं। बच्चों में किसी भी बिषय के बारे में जानने तीव्र उत्कंठा होती है और जब उन्हें उनके सवाल का सही जबाब मिल जाता है तो उनकी आगे बढने की राह आसान हो जाती है। उन्होंने स्कूल परिवार और बच्चों के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए स्कूल तक के जीर्णशीर्ण पहुंच मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से धन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह निरंजन भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रदर्शनी में रखे गए प्रोजेक्ट्स सराहते हुए बच्चों से कहा कि जो उन्होंने बनाया है उसके बारे में पूरा ज्ञान होना भी जरूरी है तभी उनके प्रयासों की सार्थकता होगी। जज की भूमिका में सरस आर्ट ग्रुप के डायरेक्टर संजीव सरस मौजूद रहे। प्रदर्शनी में कुल डेढ सैकड़ा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और गणेश प्रतिमा, गिटार, इंडिया गेट, झूला, क्रिसमस हाउस, जल प्रपात, झरना, वाटर साइकिल, बाइक, प्रकाश संश्लेषण, हाइड्रोलिक पुल, हाइड्रोलिक रिंग रोड, पहेली, शॉपिंग मॉल, एफिल टावर, गनसहित एक से बढ कर एक प्रोजेक्ट बना कर अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल के संरक्षक विनोद पांडे, प्रिंसिपल आनंद पांडे, प्रबंधकआदित्य पांडे, विश्वनाथ दीक्षित, रामू कुशवाहा, सौरभ, अमन पटेल, अमन कौशिक, नीरज, अजय पटेल, जितेन्द्र, महेन्द्रसिंह, दुष्यंत, निशि पिपरैया, आभा चचौंदिया, नीतू सोनी, विनीता, दीपा पटेल, मोनिका पाटकार, रुखसार, नूरबानो, नैन्सी गुप्ता, योगिता गुप्ता, स्नेहा
हंस के जोड़े के साथ आकाश सोनी
बेस्टेज मेटीरियल से बढाते हैं घर की सुंदरता
कोंच। मदर्स प्राइड एलीमेंट्री पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं क्राफ्ट की प्रदर्शनी में एक बच्चा आकाश सोनी भी एक सुंदर हंस का जोड़ा बना कर लाया था। उसने बताया कि घर में फालतू पड़े कागजों से उसने ये आकृति बना कर तैयार की है। उसने बताया कि बेस्टेज कागजों की सुंदर सुंदर आकृतियां बना कर अपने घर की सुंदरता बढाई जा सकती है। आराध्या त्रिपाठी ने माचिस की तीलियों से बनाई कुर्सी टेबिल का सुंदर सेट बनाया था जो आकर्षण का केन्द्र रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें