व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय में वसन्त पंचमी पर आयोजित सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न’

हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी’


’ढाई दर्जन बटुकों का हुआ विधिवत उपनयन संस्कार’

’कालपी ( जालौन ) व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय कालपी में बसन्त पंचमी पर  गुरुवार को एक दर्जन बटुकों के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य पं. शिवशंकर शुक्ला के आचार्यत्व में नारायण दास अवस्थी गणेश शंकर त्रिवेदी पूर्व प्राचार्य व ड़ा.बृजगोपाल द्विवेदी व कार्यवाहक प्राचार्य उत्तम निरंजन के वेद मंत्र उच्चारण के साथ सम्पन्न हुुआ’!
    ’व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिवशंकर शुक्ल ने यज्ञोपवीत संस्कार में उपस्थित लोगो को वताया कि संस्कारों का सृजन हमारे जीवन का एक उपाकर्म है ! ब्रह्म समाज का विकास एवं उन्नयन तभी होता है जव संस्कारों का सृजन हो,संस्कारों से मानव जीवन पवित्र होता है ! और उसके साथ,साथ श्रेष्ठ कर्मों का समावेश होता है !इन्ही संस्कारों में यज्ञोपवीत संस्कार है ! इसके पूर्व वैदिक विधान के अनुसार सर्व प्रथम मॉ सरस्वती पूजनोपरान्त आचार्य पं. शिवशंकर शुक्ल व गणेश शंकर त्रिवेदी व नारायणदास अवस्थी पूर्व प्राचार्य व ड़ा बृजगोपाल द्विवेदी के वेद मंत्र उच्चारण के साथ अभय कुमार मिश्र,शिवांशु तिवारी, रमेश चन्द्र तिवारी, शशिकान्त त्रिपाठी,रुद्रनरायन मिश्र,  आलोक मिश्र,आदित्य पाण्डे,राहुल पाण्डे,मोहित शुक्ल, धीरज मिश्र,मुकुल त्रिवेदी,मोहितपाण्डे,अनुराग द्विवेदी, अनुज शुक्ल, ब्रजेन्द्र  सहित 28 बटुकों का उपनयन संस्कार सम्पन्न हुुआ ! विद्यालय के प्रवन्धक पं.योगेन्द्र नरायन शुक्ला बैद्य ने सभी बटुकों को आशीर्वाद देकर गौरवान्वित प्रदान किया ! इसके उपरान्त लिपिक उमेश भदौरिया व आनन्द तिवारी,रामजी तिवारी,संदीप त्रिपाठी,         विवेक मिश्रा,हरीकृष्ण शुक्ल, विवेक मिश्र के देखरेख में भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुुआ ! प्राचार्य उत्तमकुमार निरंजन ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया’ ! 

-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया