शक के दायरे में सत्तर वर्षीय वृद्धा की मौत


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   
* महिला की बेटी की सूचना पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम                                   
कोंच। कस्बे के बाहरी इलाके महंतनगर में सत्तर बर्षीय एक वृद्घ महिला की मौत पर उसकी बेटियों ने पिटाई से हुई मौत की आशंका जताई है। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
जानकारी के मुताबिक महंतनगर निवासी गंगाप्रसाद की मां शांतिदेवी अपने घर में अकेली रहती थी और सरकार से मिलने बाली पेंशन से अपना जीवन चनाती थी, जबकि गंगाप्रसाद सामने बाले मकान में रहता है। बताया गया है कि हर रोज की तरह शांतिदेवी ने 27 जनवरी की रात में खाना खाया और बिस्तर में चली गई। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को चिंता हुई और काफी आवाजें लगाईं लेकिन शांतिदेवी की ओर से कोई जबाब नहीं मिलने पर गंगाप्रसाद ने मोहल्ले वालों को बताया। लोग दीवार पर सीढी लगाकर  अंदर दाखिल हुए और देखा तो शांतिदेवी मृत अवस्था में पड़ी थी। इसकी सूचना गंगाप्रसाद ने अपनी बहन को दी कि माता जी की मृत्यु हो गई है। शांतिदेवी की लडक़ी भगवती निवासी ऐधा थाना एट घर पर आई तो उसे शक हुआ कि मां के साथ मारपीट की गई है जिससे उसकी मौत हुई है। उसने पुलिस को सूचना दी, इंसपेक्टर क्राइम शैलेन्द्रसिंह, मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार कुशवाहा, एसआई मुन्नालाल मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण करने के बाद शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंसपेक्टर शैलेन्द्रसिंह का कहना है कि फिलहाल उन्हें मौके पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की बजह बताई जा सकेगी।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया