सामूहिक विवाह समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया।
.
वर बधू की सम्मेलन की फोटोमऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मऊरानीपुर खंड विकास कार्यालय में 24 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें मऊरानीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के नव दंपतियों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई। लेकिन आयोजित विवाह समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वहां पर फैली अव्यवस्था दे रही थी। शादी समारोह में नव दंपतियों की नाही बैठने की व्यवस्था थी और ना ही उनके साथ आए परिजनों के खाने पीने की कोई भी व्यवस्था नहीं थी। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि जहां एक और प्रदेश के मुखिया सामूहिक विवाह सम्मेलन योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं तो फिर ऐसे सम्मेलन अव्यवस्थाओं की भेंट कैसे चढ़ जाते हैं। जबकि मुख्यमंत्री स्पष्ट आदेश है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रखी जाए और नव दंपत्ति को कपड़ों के अलावा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओ के साथ धन राशि भी दी जाए। ताकि ऐसी योजनाओं को प्रोत्साहन मिल सके। और भविष्य में इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को हो सके। पर मुख्यमंत्री के आदेशों को तार.तार करते हुए मऊरानीपुर ब्लाक के अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए नजर आए। और यही कारण रहा कि विवाह सम्मेलन में आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार विवाह सम्मेलन के लिए आये लाखों के बजट का अधिकारियों ने आपस में जमकर बंदरबांट किया। अब देखने की बात यह होगी कि मुख्यमंत्री के आदेशों को तार.तार करके अपनी जेब भरने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें