पहलवान बाड़ा के तालाब पर गरजा बुलडोजर कई मकान हुए धराशाही’

मकानों को धराशाई करता बुलडोजर
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट
जालौन।प्रशासन द्वारा लगातार तालाबों पर अतिक्रमण हटाए जाने के दूसरे दिन बुलडोजर ने अतिक्रमणकारियों के पक्के कब्जों को धराशाई किया। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा ।
नगर में स्थित तकरीबन 60 तालाबों पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है  प्रशासन द्वारा गुरुवार को इसकी शुरुआत कर दी गई थी।प्रथम दिन मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा तो आज शुक्रवार को पहलवान बाडा में स्थित तालाब पर बुलडोजर गरजा। जहां कई  पक्की कब्जों को  प्रशासन द्वारा हटाया गया। 
अतिक्रमण हटाओ अभियान पहलवान बाड़ा स्थित तालाब पर शुरू  किया गया।जहां पर तकरीबन आधा दर्जन पक्के कब्जे हटाए गए। आज भी बुलडोजर अतिक्रमण कारियो के कब्जों पर गरजता रहा। अतिक्रमण एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला सुबोध गौतम कोतवाल सुनील कुमार नगर पालिका कर्मचारी सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे हटाया गया। प्रशासन द्वारा पहलवान बाडा स्थित तालाब पर जाकर अतिक्रमण को शक्ति के साथ हटवाया। प्रशासन की इस सख्ती को देख कर अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मचा हुआ। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किया गया था।उस नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है ।नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण कारियो ने अपने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए।जिसके कारण प्रशासन द्वारा कडाई के साथ अतिक्रमण  हटाया जा रहा है।एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि जो भी तालाबों के आसपास अतिक्रमण किए हुए हैं वह अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया