मुस्कान अव्वल, दूसरे तीसरे पायदान पर तृप्ति व विशाल
अपनी पेंटिंग्स दिखाते प्रतिभागी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* पोस्टर प्रतियोगिता में तूलिका से पोस्टरों में उकेरी साफ स्वच्छ गंगा
* ‘भाषण रैलियों से न होगा कुछ, हम सबको मिल कर गंगा को करना होगा स्वच्छ’
कोंच। मथुराप्रसाद महाविद्यालय की राष्टï्रीय सेवा योजना इकाई ने गुरुवार को शिविर के दौरान आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके दी गई थीम नमामि गंगे को लेकर अपनी तूलिका चलाई और आड़ी तिरछी रेखाओं के सहयोग से साफ स्वच्छ गंगा की शानदार छवि उकेरी और उनमें रंग भरे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी के निर्देशन में गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही गंगा स्वच्छ परियोजना के अंतर्गत नमामि गंगे थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे ग्यारह स्वयंसेवकों डोली सोनी, पिंकी, मुस्कान, शिवांगी, विशाल, बालमुकुंद, प्रवेशकुमार, भानुप्रताप सिंह, तृप्ति, पार्वती ने अपने अपने हिसाब से अलग अलग पेंटिंग्स बनाईं लेकिन उन सभी का मकसद एक ही दिखा कि किस तरह से गंगा साफ स्वच्छ है और आगे भी ऐसा रखने के लिए जनभागीदारी कितनी जरूरी है। निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. ओपी यादव, भूपेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. विजयविक्रम सिंह ने बड़ी ही सूझबूझ से अपने निर्णय दिए जिसमें प्रथम मुस्कान ताम्रकार, द्वितीय तृप्ति गुप्ता तथा तृतीय विशाल याज्ञिक रहे। मुस्कान की चित्रकारी हकीकत के काफी आसपास नजर आई, उसने लिखा भी ‘भाषण रैलियों से न होगा कुछ, हम सबको मिल कर गंगा को करना होगा स्वच्छ’। उसके इस स्लोगन ने ही शायद उसे अव्वल बनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें