महात्मा गांधी ने देश के हर समुदाय के बीच प्रेम और एकता कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 72 वें शहादत दिवस पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।इस मौके पर श्री परिहार ने कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी का हिंदू मुस्लिम एकता का नारा और कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। दुनिया जानती है कि महात्मा गांधी ने देश के हर समुदाय के बीच प्रेम और एकता कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।ऐसे में जो भी लोग खुद को महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुयाई मानते हैं उन्हें हर कीमत पर सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देने की पहल करनी चाहिए।अगर जरूरत पड़े तो उन्हें महात्मा गांधी की तरह ही ऐसे कानूनों का विरोध करना चाहिए जो समाज के अलग.अलग समुदायों में दरार पैदा करते हैं।किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के नेतृत्व में गरीबी बेरोजगारी और दूसरे उन सब मुद्दों से लड़ने के लिए तैयार है।जिनसे लड़ने की शिक्षा हमें राष्ट्रपिता ने दी थी।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि हर आंख का आंसू पूछा जाए।इस समय उत्तर प्रदेश में किसानों की दशा सबसे खराब है और किसान कांग्रेस अपनी तरफ से न सिर्फ सरकार को इस बारे में आगाह करेगी बल्कि किसानों की दशा सुधारने के लिए खुद भी लगातार प्रयास करती रहेगी। किसान कांग्रेस प्रदेश के किसानों की दशा सुधार कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देगी।
नझाई बाजार मउरानीपुर स्थित प्रतिमा पर सभी लीगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस मौके पर उपस्थित घनश्याम अग्रवालएझल्लन वर्माएलियाकत शाहएमास्टर हनीफ मालिकएसुबराती राइनएमुहमद शाहिदएरफीक राइनएप्यारेलाल बेधड़कएशहीद राइनएजितेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें