कोंच संक्षिप्त समाचार.......
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
एक वारंटी गिरफ्तार
कोंच। कोतवाली पुलिस ने जयप्रकाश नगर से एक वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। खेड़ा चौकी इंचार्ज हरिकृष्ण ने शुक्रवार को जयप्रकाश नगर निवासी कुलदीप पुत्र बड़ेलला को पकड़ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बताया गया है कि कुलदीप का वर्ष 2013 के एक मुकदमे न्यायालय ने वारंट जारी किया था।
भाई को गालियां देने पर शांतिभंग में चालान
कोंच। कोतवाली पुलिस ने ग्राम चमेड़ निवासी एक व्यक्ति का शांतिभंग में चालान किया है। गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमेड़ में गंगाचरण पुत्र रामसेवक शराब पीकर आया और अपने भाई को ही गाली गलौच करने लगा। भाई ने यूपी 112 को सूचना देकर उसे पकड़वा दिया। शुक्रवार को सुरही चौकी इंचार्ज संजीव कटियार ने शांतिभंग में चालान कर दिया।
बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो घायल
कोंच। ग्राम चंदुर्रा के पास दो बाइकें आमने सामने टकरा गईं जिसमें कोंच निवासी दो हलवाई घायल हो गए। दीपक कुमार पुत्र रामसेवक राठौर निवासी सुभाष नगर और मुस्तकीन पुत्र लल्लू निवासी भगतसिंह नगर बाइक से हरदुआ हलवाई के काम से जा रहे थे तभी ग्राम चंदुर्रा के पास सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससें दीपक के पैर में फै्रक्चर हो गया और मुस्तकीन के शरीर मे चोटें आईं हैं। पुलिस ने उनको चिकित्सा के लिए भेजा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें