कोंच के डॉ. नईम का लखनऊ में हुआ सम्मान
लखनऊ में सम्मानित होते डॉ. नईम
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एके शुक्ला ने किया सम्मानित
कोंच। कोंच के निवासी इप्टा के प्रांतीय सचिव और इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नईम के समाज के प्रति किए गए कार्यों और स्वीप कार्यक्रम में बिशेष योगदान के लिए उन्हें लखनऊ में सम्मानित किया गया। 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एके शुक्ला द्वारा इंदिरा गांधी शांति प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में स्वीप कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप समन्वयक डॉ. मोहम्मद नईम को सम्मानित किया गया। उन्हें मिले इस सम्मान पर कोंच वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना की है। इस अवसर पर एनएसएस राज्य जन संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा सहित निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को उप्र की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्य सचिव आरके तिवारी, मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम ने भी संबोधित कर लोकतंत्र की मजबूती का आव्हान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें