जालौन संक्षिप्त समाचार.......
शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा’
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट
जालौन। शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे शराबी को पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर जाकर पकड़ा।तथा आरोपी शराबी को शांति भंग में चालान किया।
ग्रामीणों ने कोतवाली में फोन करके बताया। कि गांव के अवधेश कुमार शराब पीकर उत्पात मचा रहे तथा गाली गलौज कर रहे हैं ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपी को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।
’प्रदूषण बोर्ड की टीम ने गांव में जाकर तालाब के गंदे के पानी का भराव सैम्पुल’
जालौन ।कुठौदा बुजुर्ग में प्रदूषण बोर्ड के द्वारा गांव के तालाब में गंदा पानी तथा उसके पास लगे हैंडपंप का पानी का सैंपल लिया गया।इस दौरान ग्रामीण तथा शिकायतकर्ता मौजूद रहे।
कुठौंदा बुजुर्ग के समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने प्रदूषण बोर्ड झांसी को एक शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया था। कि गांव में स्थित तालाब की कई वर्षों से सफाई न होने के कारण पानी प्रदूषित हो गया है। इतना ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी प्रदूषण पनप रहा है ।समाजसेवी की शिकायत पर झांसी मंडल से आई प्रदूषण टीम ने गांव के तालाब का प्रदूषित पानी का सैंपल लिया। तथा वहीं पास में लगे हैंडपंप का पानी का भी सैंपल प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया। प्रदूषित पानी से गांव में संक्रामक रोग ऐसा जीव जंतु को हानि पहुंचने का अंदेशा बताया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें