जालौन संक्षिप्त समाचार.......
शराब पीकर जबरन रूपये बसूले जाने की मांग’
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट
जालौन। शराब पीकर रंगदारी करते हुए एक हजार रुपये की मांग करने तथा रुपए न देने पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की।
मुहल्ला तोपखाना निवासी कपिल सिंह सेंगर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की वह देवनगर चौराहा पर बुधवार की शाम हो गया हुआ था। वही यादव होटल के पास उरई के ठड़ेश्वरी मन्दिर निवासी धर्मेंद्र चौहान तथा टिंकू शराब के नशे में धुत होकर एक हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपए न देने पर उक्त आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
’जुआ खेल रहे 10जुआडियो को पुलिस ने पकड़ा’
जालौन। मोहल्ला खंडेराव में जुआ खेल रहे 10 जुआरियो को पकड़ा जिनके पास माल तथा जामा तलाशी से 5 हजार 550 रुपये बरामद किए गये। कोतवाल सुनील कुमार को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला खंडेराव में भगवान सिंह के चबूतरे पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित ने पुलिस बल के साथ जुआ खेल रहे 10 जुआरियो अजय दोहरे, धीरेंद्र, कल्लू, विजय दोहरे, हेमन्त कुशवाहा, पवन दोहरे, राम सोनी, दीपक, विराट दोहरे राहुल कुमार आदि को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिनके पास फड़ से 3 हजार 750 रुपये तथा तलाशी लेने पर 1 हजार 800 बरामद किए गये। कुछ जुआरी भागने में सफल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें