गाय बछड़े के दो मुंहे व चार आंखें
. दो मुह बाले बछड़े की फोटो
मऊरानीपुर से रवि परिहार
तहसील के बॉर्डर पर स्थित मध्य प्रदेश सीमा के ग्राम मैदवारा निवासी बलू अहिरवार के यहाँ एक गाय ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। इस के गाय बछड़े के दो मुंहे व चार आंखें हैं। बच्चे का जन्म 30 जनवरी 2020 को हुआ था। समाचार लिखे जाने तक बच्चा स्वस्थ है। इस बछड़े को देखने के लिए दूरदराज के गांव से लोग पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बछड़े पर लोग चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें