एफआईआर दर्ज होने मात्र से कोई अपराधी नहीं हो जाता है-तहसीलदार

सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में लोगों को कानूनी जानकारियां देते तहसीलदार राजेश 

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
* सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
कोंच। महेशपुरा रोड स्थित सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने छात्र छात्राओं को कानून के बाबत मोटी मोटी जानकारियां दीं। उन्होंने छात्राओं पर फोकस करते हुए महिलाओं से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से ही वह अपराधी नहीं हो जाता है, वह अपराधी तब माना जाएगा जब कोर्ट उसके खिलाफ लगे आरोपों में दोषी करार दे दे। अगर किसी महिला की गिरफ्तारी पुलिस करती है तो पुलिस के साथ कोई महिला अधिकारी या सिपाही होना जरूरी है। इसके अलावा महिला के बयान सिर्फ महिला ही ले सकेगी और यदि बयान देने बाली महिला चाहेगी तो उसके घर का कोई सदस्य भी बयान के वक्त उपस्थित रह सकता है। 
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कोऑर्डीनेटर कन्हैया नीखर की मौजूदगी में संपन्न विधिक साक्षरता शिविर में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने लोगों को उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों के बाबत विस्तार से बताया, यह भी कि वे अपने अधिकारों को छीन कर भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य के बदले मिलने बाले वेतन या मजदूरी में स्त्री और पुरुष के नाते भेद नहीं किया जा सकता है, समान कार्य के लिए समान वेतन का कानून है। महिलाएं किसी भी आपात स्थित में यूपी 112 का उपयोग जरूर करें। इसके अलावा उन्होंने वूमेन हेल्पलाइन, ऐंबुलेंस आदि का सहयोग लेने के लिए उनके नंबर क्रमश: 1090 व 108 के बाबत भी बताया। उन्होंने स्त्री धन, पति की मौत पर मिलने बाली आर्थिक सहायता आदि के बारे में जानकारी दी तथा विरासत आदि के बारे में अपनाई जाने बाली प्रक्रिया भी बताई। उन्होंने कहा कि इन अधिकारों के बाबत वे अपने पास पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें। सीएए के बारे में भी उन्होंने लोगों को जागरूक किया। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया। पीएलवी जगपालसिंह, विमल राठौर, स्नेशराजा, देवेन्द्र आजाद, ब्रजेन्द्र निरंजन, डॉ. सरताज, इरफान मंसूरी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया