दो दिवसीय कबड्डी व घोड़ी डांस प्रतियोगिता 



पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
जालौन 20 जनवरी। बुन्देला स्टेडियम इटहिया में दो दिवसीय कबड्डी व घोड़ी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन 12 टीमों के बीच मुकाबला हुआ शो मैच में इटहिया की टीम ने बिचोली पर एकतरफा जीत दर्ज की।
इटहिया ग्राम में सोमवार को वीर भूमि बुन्देलखण्ड कबड्डी एवं घोड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने मंत्रोच्चार के साथ फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शो मैच इटहिया व बिचौली के बीच खेला गया। एकतरफा मैंच में इटहिया की टीम ने मैच जीता। इटहिया ने 62 अंक पाये जबकि बिचौली 17 अंक ही पा सकी। प्रतियोगिता का प्रथम मैंच सिरसादोगड़ी व बिचौली के बीच खेला गया जिसमें सिरसादोगड़ी ने 40 अंक पाकर जीत दर्ज की जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम बिचौली को 20 अंक प्राप्त हुए। दूसरे मैच बाबई ए व खकसीस के बीच खेला गया जिसमें बाबई ए ने36 अंक पाकर जीत दर्ज की जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम खकसीस को 24 अंक से संतोष करना पड़ा। तीसरा मैंच नगरी व हदरूख के बीच खेला गया जिसमें नगरी ने 35 अंक पाकर जीत दर्ज की तथा प्रतिद्वंद्वी टीम हदरूख को 20 अंक प्राप्त हुए। चोथे मैच में बाबई बी पर इटहिया ए की टीम ने जीत दर्ज की। इटहिया ए ने 46 तथा बाबई बी ने 28 अंक बनाये। पांचवें तथा अंतिम मैंच इटहिया बी व कंझारी के बीच खेला गया जिसमें इटहिया बी ने 36 अंक पाकर जीत दर्ज की जबकि कंझारी को 20 अंक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में महेन्द्र सिंह गुर्जर, सुरेश दुवे, रामशंकर कुशवाहा तथा बलराम चौहान ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित, उपाध्यक्ष नगायच, सचिव हरिओम दीक्षित, प्रधान राम अनुग्रह सिंह गुर्जर, रज्जन चिरौरिया, धर्मेंद्र दीक्षित, रविकांत, नरेन्द्र, रमाकान्त, मनीष, रोहित, मुन्ना, दीपक, मुरारी, प्रदीप, चन्द्रशेखर आदि लोग उपस्थिति थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया