ढाई तोला सोने का हार चोरी हो गया
मऊरानीपुर से रवि परिहार
जतारा मध्य प्रदेश से मऊ रानीपर की ओर आ रही यात्री बस में बैठी एक महिला का सोने का हार अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली।जानकारी के अनुसार कुंड पहाड़ी जतारा मध्य प्रदेश निवासी श्रीमती नंदिनी पत्नी सुनील रजक ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कि वह 17 जनवरी को एक बजे चिश्तिया यात्री बस से जतारा से मउरानीपुर आ रही थी।तभी जतारा से खदियन चौराहे के बीच में अज्ञात चोर द्वारा मेरा लगभग ढाई तोला सोने का हार चोरी हो गया ।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379के तहत मामला दर्ज कर लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें