भाजपा के काले कानून का हर स्तर पर करेंगे विरोध-रामकरन

पत्रकारों से बात करते लोवा प्रदेश अध्यक्ष रामकरन

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
कोंच। सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने कहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और उसके द्वारा बनाए गए काले कानून का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। भाजपा की देश बांटने की राजनीति बिल्कुल नहीं चलने दी जाएगी। यह बात उन्होंने यहां सपा के युवा नेता अजय यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए बुंदेलखंड के दौरे पर निकले सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने कोंच प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पांच साल के मुख्यमंत्रित्व काल में सूबे में विकास की जो धरा बही उसके बारे में आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए वह दौरे पर निकले हैं और लोहिया वाहिनी को और भी मजबूती देने के लिए वह पार्टी के युवाओं के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान हरिश्चंद्र तिवारी, विनयप्रताप सिंह, अभय निरंजन, कालू सोनी, कार्तिक पटेल, भूरे यादव, ऋषि यादव, शीलू, शिवम गुर्जर, बॉबी यादव, विवेक, दिनेश आदि मौजूद रहे। इधर, पार्टी युवाओं ने झांसी से कोंच आते समय पहाडग़ांव रोड स्थित पैट्रोल पंप पर प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रोक कर जोरदार स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष शंभू व्यास अटा, प्रांशु गुबरेले, साहिल गुबरेले, नरेन्द्रकुमार अटा, अंकित कुशवाहा, अंशुल राठौर, नितेश, मोहित, रोहित, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया