बसंत पंचमी पर रामलीला की प्रस्तुति में दिखी बच्चों की प्रतिभा
बसंत पंचमी कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व मंचस्थ अतिथि
रामलीला की प्रस्तुति देते स्कूली बच्चे
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* विभिन्न संस्थाओं ने आयोजित किए सरस्वती पूजन के कार्यक्रम
कोंच। प्रकृति के परिवर्तन का मुख्य पर्व बसंत पंचमी यहां उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं में वाग्देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। मुख्य राजमार्ग पर स्थित वौद्घ विहार में संचालित ज्वाला भद्रसेन जूनियर हाईस्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला में स्कूली बच्चों ने एक से बढ कर एक प्रस्तुतियां दीं। खासतौर पर रामलीला में जनक बाजार की शानदार प्रस्तुति में बच्चों की प्रतिभा देखने को मिली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सरस्वती पूजन के बाद अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
ज्वाला भद्रसेन जूनियर हाईस्कूल में पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार की अध्यक्षता, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, ईओ नगर पालिका बीपी यादव, शिक्षाविद् ब्रजबल्लभसिंह सेंगर के बिशिष्टï आतिथ्य में संजोए गए बसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। इसके बाद स्कूली बच्चों सर्फुद्दीन, गगन, शहीद, पुनीत, आविद, अंशू, रश्मि, ऋतु, प्रिया, शिवानी, रूबी, बर्षा, अनामिका, राधा, दीपाली, राजनंदिनी, प्रिंसी, दृष्टिï, स्नेहा आदि ने कव्वाली, एकांकी नाटक, ब्रजगीत, बसंत गीत, राष्टï्रभक्ति के गीत आदि की शानदार प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। बच्चों ने रामलीला मंचन किया और जनक बाजार की अभिनव प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसंत ऋतु पर प्रकाश डाला। संचालन संजय सिंघाल ने किया। आभार प्रधानाचार्य रमेशचंद्र राठौर ने जताया। इस दौरान चित्तरसिंह, आकाशसिंह, विनय, राघव, संगीता, रीता, सोनम, राममोहन, शिवाकांत, नवीना, प्रवीणकुमार, विपिन, प्रिंस, मेहरबानसिंह, अंशू, राकेश गिरवासिया, घनश्याम निरंजन, पप्पू तूफानी, प्रेम बोस, काजू, बोटे यादव आदि मौजूद रहे। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु बाटिका इंग्लिश मीडियम में मां सरस्वती का पूजन प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया ने किया। इसके बाद अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ। नीरज दुवे, पंकज वाजपेयी ने संयुक्त रूप से पूजन कराया। सरला मिश्रा, विवेक तिवारी, अनु दुवे, ब्रजेन्द्र यादव, मनीष अग्रवाल, राजीव राठौर, कुलदीप गुप्ता, सरोज खरे, प्रतीक्षा रेजा, शैलेन्द्र यादव, प्रभा गुप्ता, श्यामसुंदर लाल, नीतू गर्ग आदि मौजूद रहे।
राम-लक्ष्मण के अभिनय निभाए सर्फुद्दीन और शहीद ने
कोंच। कोंच को सांस्कृतिक नगरी तो कहा ही जाता है, यहां के सांम्प्रदायिक सद्भाव की भी मिसालें दी जातीं हैं। इसका कारण बिल्कुल साफ है कि यहां की आबोहवा में परस्पर प्रेम बसता है और हिंदू मुस्लिम जैसी धार्मिक संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर मिसालें पेश होती रहती हैं। ज्वाला भद्रसेन स्कूल में गुरुवार को बसंतोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति की गई रामलीला में राम और लक्ष्मण के किरदार निभाने बाले बच्चे मुस्लिम हैं लेकिन उनकी प्रस्तुति और भावभंगिमा में कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें ऐसे किरदार निभाने में कोई दिक्कत हो रही हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें