’बंसत पंचमी का पर्व शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया’

बंसत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते बच्चे
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट
जालौन। बसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये।
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में मां सरस्वती देवी का पूजन अर्चन किया जाता है। नगर के महाराणा प्रताप साइंस कॉलेज, एम एल बी इण्टर कॉलेज, स्व कन्हैयालाल बाल विद्या मंदिर, डीआरपी साइंस कॉलेज आदि में बसंत पंचमी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन पूजन किया गया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर छात्र-छात्राओं ने ज्ञान की प्राप्ति के लिए बंदना की। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। इस दौरान मंगल सिंह चौहान प्रबन्धक महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी, गिरजा शंकर राठौर प्रधानाचार्य डीआरपी साइंस कॉलेज, श्रीमती खुशबू अग्रवाल संचालिका स्व कन्हैया लाल बाल विद्या मंदिर, अजय प्रधानाचार्य, अरविन्द खरे प्रधानाचार्य एम एल बी इंटर कॉलेज आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रसाद आदि को वितरित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया