101 कन्याओं का हुआ नि:शुल्क कर्ण व नासिका छेदन
जिला प्रचारक को सम्मानित करते संघ और भाजपा के लोग
कन्या का कर्णछेदन करते प्रभंजन गर्ग
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। बसंतोत्सव पर सर्राफा बाजार में मां सरस्वती के पूजन के साथ छोटी छोटी कन्याओं के कर्ण व नासिका छेदन की स्थापित परंपरा को आगे बढाते हुए गुरुवार को सर्राफा बाजार में प्रभंजन गर्ग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक सौ एक कन्याओं के नि:शुल्क कर्ण व नासिका छेदन किए गए। संघ के जिला प्रचारक ने इस अवसर पर सह अस्तित्व को बढावा दिए जाने की बात कही।
भाजपा नेता प्रभंजन गर्ग के प्रतिष्ठान पर संयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक दीपक और बिशिष्टï अतिथि जिला शरीरिक प्रमुख आशीष, जिला संपर्क प्रमुख विपिन, नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा आदि ने ज्ञान की देवी मां वीणापाणि सरस्वती का पूजन अर्चन किया और बसंत पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला प्रचारक ने कहा, बसंत मुख्य रूप से ज्ञान, शील, क्षमा जैसी अवधारणाओं को पोषित करते आगे बढने का पर्व है। इस पर्व पर प्रकृति पुराने का त्याग कर नया कलेवर धारण करने की ओर अग्रसर होती है। आम जन के लिए भी प्रकृति का संदेश होता है कि ‘मानव और प्रकृति एक दूसरे के पूरक हैं और सह अस्तित्व की भावना के साथ आगे बढना ही दोनों के लिए श्रेयस्कर है।’ उन्होंने समूचे समाज को मिलजुल कर रहने की बात कही। एक सौ एक कन्याओं के कर्ण और नासिका छेदन नि:शुल्क किए गए तथा उन्हें बालियां व कीलें भी पहनाई गईं। इस दौरान अमित उपाध्याय, संजीव गर्ग, मृगेन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें