वर्ष 2020 के आगमन के पूर्व ही स्वागत की तैयारी.......
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। मंगलवार की रात्रि में 2019 हम सबसे विदा लेंगे। और रात्रि के 12 बजते ही 2020 का आगमन हो जाएगा। इसके पहले ही लोगों ने अपने स्तर से नए वर्ष का स्वागत करने की पूरी तैयारी कर ली है।सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने नव वर्ष मनाने के लिये व्यापक तैयारियां की हैं। नगर के होटलों रेस्टोरेंट में भी पार्टियां आयोजित करने के लिए सज धज कर तैयार हो गए हैं। नए वर्ष का त्यौहार यूं तो 1 जनवरी को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा लेकिन लोग एक दिन पहले ही उसको स्वागत के लिए आतुर हो जाते हैं। और रात्रि के 12ः00 बजते ही नए वर्ष का धमाल शुरू हो जाता है इस बार भी ऐसा ही होगा।2019-2020 की मिलन की रात्रि का जश्न मनाने के लिए नगर के सभी होटलों एवं रेस्टोरेंट में कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। कुल मिलाकर नगर व क्षेत्र के लोग नए वर्ष मनाने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें