उपजिलाधिकारी ने आधा दर्जन गौशालाओं का किया निरीक्षण
व्यवस्थों को जल्द पूरी करने के दिये निर्देश'
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
जालौन। उपजिलाधिकारी ने गौशालाओं का ताबड़तोड़ किया निरीक्षण। शीत लहर से गोवंश को बचाने के लिए अलाव जलाये जाने के लिए दिये कड़े निर्देश। सभी गौशालाओं की निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने मंगलवार को आधा दर्जन गौशालाओं का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया कही संख्या ज्यादा होने तथा कहीं उनकी छाया पर्याप्त न होने तथा अलाव जलाये जाने जैसी तमाम सूचनाओं को लेकर ग्राम धनोराकला, खर्रा, माडरी,खनुआ, हीरापुर आदि गांव की गौशालाओं का निरीक्षण किया। धनोरा कला में गौशालाओं की समस्त संख्या 170 की आस पास होने से उनकी जो छाया की गई थी वह बहुत ही कम है। उनकी छाया तत्काल बढ़ाये जाने के निर्देश भी दिये अलाव जलाए जाने के लिए भी कहा गौशालाओं में अलाव न जलाये जाने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी। उपजिलाधिकारी ने निरंतर गौशालाओं के निरीक्षण से गोवंश गौशाला की व्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार आने लगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें