ठंड से किसान की मौत
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। पिछले कई दिनों से 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास थिरक रहे पारे ने लोगों की जिंदगी मुहाल कर के रख दी है। कोंच तहसील में ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण एक किसान के मरने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये मौत नदीगांव कस्बे में हुई है। बताया गया है कि नदीगांव कस्बे के कटरा मुहाल निवासी कौशलेश (50) पुत्र शंकरलाल रजक दोपहर लगभग दो बजे अपने खेत में पानी लगाने गया था और पानी लगाने के बाद शाम तकरीबन चार बजे साइकिल से घर की ओर लौट रहा था तभी वह गश खाकर रास्ते में गिर पड़ा। आसपास खेतों में काम रहे लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और उसके परिवार के लोगों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा और तत्काल उपचार के लिए कोंच लाए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। कौशलेश की मौत पर घर में रोना पीटना मच गया। परिवार के लोगों का कहना है कि अधिक ठंड के कारण कौशलेश की मौत हुई है। इधर, एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि यदि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है और उसमें मौत का कारण ठंड आता है तो मृतक के परिजनों को सरकारी इमदाद दिए जाने का प्रावधान है। बहरहाल, मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करा कर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें