ठंड से कांपते वृद्घ को प्रशासन ने पहुंचाया रैन बसेरे में
अपनी गाड़ी की ओर वृद्घ को ले जाते तहसीलदार राजेश
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। भीषण सर्दी के इस मौसम में कड़ाके की ठंड से कांपते एक वृद्घ को प्रशासन ने रैन बसेरे में पहुंचाया, आग जलवा कर उसको तपाया और भोजन की व्यवस्था कर अधिकारियों ने बाकई मानवता की मिसाल पेश की। सोमवार की रात अधिकारियों को सूचना मिली कि कोंच रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ठंड से बुरी तरह कांप रहा है। आनन फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन बुजुर्ग को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठा कर रैन बसेरे में ले गए। वहां उन्हें खाना खिलाकर लिटवा दिया तब कहीं जा कर उन बुजुर्ग की जान बच पाई।
सर्दी के मौसम में स्थानीय प्रशासन में बैठे अधिकारी देर रात तक गश्त कर स्थिति पर नजरें गड़ाए कि कहीं कोई इस भयानक ठंड में ठिठुर तो नहीं रहा है, अलाव जल रहे हैं कि नहीं। सोमवार की रात जवाहर नगर निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी रतिराम कुशवाहा ने अधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ठंड में बुरी तरह कांप रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा स्टेशन पर पहुंच गए और देखा कि एक बुजुर्ग बुरी तरह ठिठुर रहे हैं। उन्हें कांपता देख अधिकारियों ने उन्हें कंबल उढाया और उनके लिए तत्काल भोजन की व्यवस्था कराई। इसके बाद तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाया और वहां से लगभग डेढ किमी दूर मोहल्ला गोखले नगर के चौबे पार्क में बने रैन बसेरे में लेकर गए और सही सलामत लिटवा दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें