तेज रफ्तार भाग रहे दो ट्रेक्टरों को तहसीलदार ने पकड़ा

पकड़े गये मिट्टी भरे ट्रैक्टर

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
*मिट्टी से भरे ट्रेक्टरों की बेलगाम होकर सड़कों पर फर्राटा भरने की मिल रही थीं शिकायतें
कोंच। कोंच क्षेत्र में मिट्टी से भरे ट्रेक्टर बेलगाम हो कर दिन रात रोड पर दौड़ रहे थे जिससे कभी भी हादसे होने का डर लोगों को सता रहा था। पिछले कई दिनों से स्थानीय प्रशासन को भी इस तरह की सूचनाएं मिल रही थीं। सोमवार की सुबह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा तथा नायब तहसीलदार संजय सिंह किसी काम से चांदनी जा रहे थे तभी चांदनी रोड पर तेज रफ्तार जा रहे दो ट्रेक्टरों को पकड़ कर पुलिस चौकी में दाखिल कर दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियों में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा तथा नायव तहसीलदार संजय सिंह विद्यालय का निरीक्षण करने चांदनी जा रहे थे तभी तेज रफ्तार दो ट्रैक्टर देख कर उन्होंने रुकवा लिए जिनमें एक में मिट्टी भरी थी जबकि दूसरे में मिनी जेसीबी मशीन लगी थी। तहसीलदार ने ट्रेक्टरों के चालकों से कागजातों के बारे में पूछा तो वह बगलें झांकने लगे। उन्होंने  दोनों ट्रेक्टरों को सुरही पुलिस चौकी में दाखिल करा दिया। तहसीलदार का कहना है कि कई दिनों से तेज रफ्तार ट्रेक्टरों की शिकायतें मिल रही थीं उसी को लेकर इन ट्रेक्टरों को पकड़ कर पुलिस सुपुर्द किया गया है। इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया