तमंचा अड़ा कर कर दी मारपीट........ले गये 10000 नकद और सोने की बाली
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। तमंचा अड़ाकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर ₹10000 नगद व सोने की बाली लूटकर ले जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से की। जानकारी के अनुसार ग्राम सुकवारा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश निवासी व हाल निवासी ग्राम वीरा के चौनमोगिया पुत्र क्षईपत ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 30 दिसंबर की रात्रि 8ः00 बजे मेरे डेरा पर दो व्यक्ति आय और मेरे ऊपर तमंचा राका ₹10000 नगद बा चराने भर की 2 बाली छीन ली। और मेरे गले में तौलिया का फंदा लगाकर मुझे जमीन पर गिरा दिया और मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की।प्रार्थना पत्र में कोतवाली प्रभारी से उक्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें