तहस नहस कर दिया धार्मिक आयोजन, ग्रामीण की कर दी पिटाई
कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। मंगलवार को ग्राम खकल में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था तभी गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंच कर कार्यक्रम का विरोध करने लगे और आयोजन कर्ताओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन्हें गालियां देने से मना किया गया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और वहां रखी धार्मिक पुस्तक सहित सारा सामान तहस नहस कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकल निवासी रघुवंशी पुत्र पुनू ने गांव के तमाम लोगों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया कि सुबह तकरीबन 11 बजे समाज द्वारा सामूहिक तौर पर धार्मिक कार्यक्रम कराया जा रहा था। इसी बीच वहां गांव के ही संजीव व कलू पुत्रगण गोविंददास पहुंच गए और आयोजन कर्ताओं के साथ गाली गलौज करने लगे। जब उन लोगों को गालियां देने से मना किया गया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और वहां रखा कार्यक्रम का सारा सामान तहस नहस कर दिया। इसके बाद उन दोनों के माता पिता भी वहां पहुंच गए और ईंट पत्थर बरसाने लगे। यूपी 112 को भी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। जब वे लोग कोतवाली आ रहे थे तब भी रास्ते में पत्थर फेंके। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें