सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक को दी गयी विदाई

थाना परिसर में विदाई समारोह 

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
कोंच। कैलिया थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राकेश कुमार के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक राकेश कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं मंगल तिलक माल्यार्पण कर विदा किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल ने कहा कि सरकारी सेवा में प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित अवधि के बाद सेवानिवृत्त होना पड़ता है और सेवानिवृत्ति के बाद संबंधित अधिकारी कर्मचारी की कार्यप्रणाली हमेशा याद रहती है। उन्होंने कहा सेवा काल के दौरान के अच्छे कार्य व्यवहार को ही हमेशा याद रखा जाता है। सेवानिवृत्त उप निरीक्षक राकेश कुमार ने इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि सभी के द्वारा जो सहयोग मिला उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज वह सेवानिवृत्त जरूर हो रहे हैं लेकिन सभी को हमेशा याद करते रहेंगे। इस मौके पर उपनिरीक्षक नवीन तिवारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलराम तिवारी, ग्राम प्रधान हरिमोहन, बालजीत, कल्लू शर्मा आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया