सी.ए.ए. और एन.आर.सी. को लेकर कार्यशाला/बैठक संपन्न


मनोज कुमार कशवहरे पत्रकार
जगम्मनपुर। आज अपराह्न नजरबाग में एनआरसी और नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर के एक बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नजर बाग में आज नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर कार्यशाला बैठक सम्प्पन हुई जिसमे लोगों को यह बताया गया की नागरिकता संशोधन विधेयक किसी भी स्थिति में भारतीय नागरिकों का या हमारे देशवासियों का नागरिकता छीनने का कार्य नहीं करता बल्कि पाकिस्तान बांग्लादेश एवं पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आए लोगों को नागरिकता देने का कार्य करता है जिसके बारे में खिलाफ पार्टियों ने भ्रामक बातें फैला रखी हैं अतः किसी के कहे में ना आकर निश्चिंत रहें की किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है इस अवसर पर राजकुमार दुबेजी के द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया,जिसमे ग्राम पंचायत,ग्राम पंचायतो व् बूथो में जा कर ब्।।,छच्त्,छब्त् को ले के अन्य दलों के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसको दूर करके लोगो को इसके प्रति सही जानकारी देकर जागरूक करना है इसमें प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा, हाजी इब्राहिम हाजी शब्बीर अली ,आमिर खान, चंदू खान ,  नोमीलाल तिवारी ,पप्पू खान ,राजकुमार दुबे जी ,सोनू द्विवेदी , समाज सेबी मनोज चौरसिया ,धर्मेंद्र याज्ञिक दीपेश रावत ,अनूप सिंह सेंगर पत्रकार ,प्रमोद सिंह सेंगर करण लक्षकार महेश चंद करण दीपेश रावत आदि उपस्थित रहे


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया