सतोह में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
ग्राम सतोह में कंबलों का वितरण करते सेवानिवृत्त पटेल कल्याण समिति के लोग
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। बैरोमीटर में लगातार लुढक रहे पारे और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के बीच जानलेवा कड़ाके की ठंड से परेशान जरूरतमंदों को राहत देने के लिए समाजसेवी आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं। सेवानिवृत्त पटेल कल्याण समिति एवं ग्राम प्रधान अजयकुमार निरंजन बबलू के तत्वाधान में कोंच विकास खंड के ग्राम सतोह में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक संक्षिप्त समारोहमें गांव के असहाय और जरूरतमंद पुरुषों व महिलाओं को लगभग पचहत्तर कंबल और 15 महिलाओं को साडिय़ां प्रदान की गईं। पूर्व प्रधानाचार्य शिवप्रसाद निरंजन के सहयोग से पच्चीस कंबल और बीस साडिय़ां बांटी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुराज निरंजन ने की तथा संचालन रामप्रकाश पडऱी ने किया। इस दौरान प्रो. वीरेन्द्रसिंह, पूर्व तहसीलदार लल्लूराम, विजयसिंह, सीताराम, रामबाबू, मानसिंह, कुंजविहारी, गुलाबसिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें