सर्दी के कहर से बेहाल लोग......सूर्य देव को मनाने के लिए शुरू हुये हवन, पूजन
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
जालौन। सर्दी के कहर से मचा कोहराम। भगवान भास्कर को मनाये जाने के लिए देवालयो, मंदिरों पर पूजा-अर्चना शुरू की गई। खंनुआ के संकट मोचन हनुमान जी पर अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया।
हाय सर्दी, विकराल सर्दी, बर्फ के समान पड़ रही सर्दी से सभी बच्चे बूढ़े जवान तथा जीव जन्तु, पशु पक्षी सभी बेहाल है। सर्दी का कहर अब सहन शक्ति को समाप्त करता जा रहा है। दिन रात एक जैसी सर्दी रहने से पूरा दिन तापमान भी एक समान रहने से हाय सर्दी की जी की गूंज चारों तरफ सुनाई दे रही है। बाजारों में, गांव में, खेतों में हर जगह सफेद चादर ओढ़े जैसी स्थिति नजर आ रही है। घरों में भी अब कैद नहीं रह पा रहे हैं। आग के सामने पूरे दिन बैठकर ही समय गुजारना पड़ रहा है। सूर्य भगवान की मनौती के लिए गांव-गांव प्रार्थना, हवन पूजन का काम शुरू हो गया है। ग्राम खंनुआ के संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया है। भक्तजन इस उम्मीद के साथ प्रार्थना कर रहे हैं कि शायद उनकी प्रार्थना सुन सूर्य भगवान के दर्शन हो जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें