‘संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे’-जिलाअध्यक्ष


जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
जालौन। भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी का गल्ला व्यापारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। हालांकि उनके लिए पूरे जनपद में विकास की चुनौती के रूप में है। फिर भी वह इस नगर के है इसलिये वह विकास की ओर अग्रसर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने 15 किसानों को सम्मानित किया गया तथा गल्ला व्यापारियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर जिलाध्यक्ष का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने 100 कंबल वितरित किये।
नवीन गल्ला मंडी संघ द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी का सम्मान समारोह मंडी परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह इस पावन नगर से है इसलिए वह विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे हालांकि उन्होंने पूरे जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसलिए वह पूरे जनपद मे विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इतना ही नहीं पार्टी के विश्वास को पूरा करने के लिए पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे।इस दौरान उन्होंने गरीब और निर्धन असहाय लोगों को 100 लोगो वितरित किये और 15 किसानों को सम्मानित किया गया। गल्ला व्यापारियो ने जिलाध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर धर्मेंद्र दिवोलिया, राजेश गुप्ता, मनोज शिवहरे, अमन कुशवाहा, गजेंद्र सिंह, संदीप तिवारी समेत गल्ला व्यापारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया