पावर हाउस का खेराव किये लोग

विद्युत लाइन कटने से नाराज लोगों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर की जमकर नारेबाजी
मऊरानीपुर से रवि परिहार   
मऊरानीपुर (झांसी)- 30 दिसम्बर। काशीराम कॉलोनी की विद्युत लाइन कटने से नाराज लोगों ने विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  काशीराम कालोनी  में रहने वाले लोगों की विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन काट दी गई। जिससे कॉलोनी के लोग पिछले 3 दिनों से अंधेरे में गुजर बसर करने को विवश बने हुए थे। तथा जब सब्र का बांध टूटा तो कॉलोनी की समस्त  महिलाएं व पुरुष एकत्र होकर विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर पहुंच गए। और कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों को देख बिजली विभाग के कर्मचारियों के होश उड़ गए और तत्काल सूचना तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सतीशचन्द्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने उपस्थित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। तथा दोबारा विद्युत कनेक्शन जोड़े जाने की बात कहीं। जिसके बाद सभी लोग अपने अपने घर लौट गए। जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार से जानकारी ली उन्होंने बताया कि काशीराम कॉलोनी के निवासियों के विद्युत बिल जमा ना होने के कारण तथा विद्युत का ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो रहा था। जिसकी वजह से कॉलोनी की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी। वही कॉलोनी के लोगों का आरोप है काशीराम कॉलोनी में अधिकतर गरीब तबके का वर्ग निवास करता है। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा हजारों रुपए का बिल थमा दिया जाता है। जिसे वह जमा करने में असमर्थ रहता है।
'''''


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया