‘नवबर्ष पर सरकार से उम्मीद करते किसान व आम व्यक्ति’

१ महेन्द्र पाल सिंह प्रधान, २-रामशरण उदैनिया,३-बिजयशर्मा छिरिया, ४-कुवर सिंह प्रधान


जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल
जालौन। पुराने वर्ष के बीतते हुये नव वर्ष के आगमन पर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लोगो सरकार से नयी  आशाओं उम्मीद है ।कि नये बर्ष में उन्हें न ई योजनाओं से अधिक लाभ दिया जाएगा। ताकि किसानों की समस्यायों का निराकरण हो सके ।किसानों द्वारा सरकार से नयी आशाओं के साथ ही सरकार से गुस्सा भी व्यक्त किया गया।जो निम्न प्रकार है। सरकार इस वर्ष किसानों के लिये क्या करती है।
1- किसान महेन्द्र पाल सिंह प्रधान कहते हैं कि इस बार किसानों पर देवीय आपदा अधिक वर्षा होने के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। इसके अलावा कई बार किसानों पर देवीय आपदाये आयी जिसके कारण किसान बुरी तरह से प्रभावित है लेकिन सरकार ने किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं सारे वादे हवा हवाई हो रहे हैं जिसके कारण एक दिन सरकार पर संकट आयेगा।
2- किसान रामशरण उदैनियॉ कहते है राज्य व केंद्र सरकारों ने कुछ कार्य बहुत अच्छे किये है लेकिन काफी कार्य ऐसे हैं जो जमीनी स्तर पर नहीं किये गये है। पात्र लोग जमीनी स्तर पर लाभ लेने से वंचित रहे।
3- बिजय शर्मा छिरिया कहते हैं कि सरकारों ने सर्व समाज के लिए कई वादे किये है योजनाओं की सौगात दी लेकिन सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिला जिससे सर्व समाज का उत्थान नहीं हो पाया हैं। समाज की दशा काफी दयनीय हो गई है।
4- कुंवर सिंह प्रधान कहते हैं केंद्र व राज्य सरकारों ने हर समाज के उत्थान के लिए योजनाएं दी तथा शिक्षा का स्तर भी सुधारा लेकिन इन सभी चीजों पर जमीनी स्तर पर पहुंचने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्र में मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग काफी योजनाओं से वंचित हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया