नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत भा०ज०पा० की विशाल गोष्ठी
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। समाज मंदिर शिवगंज मे भा०ज०पा की विशाल गोष्ठी नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत सम्पन्न हुयी।बैठक मे मुख्य अतिथि पं श्री जयशंकर देवलिया ,विशिष्ट अतिथि श्री मोहन पुरवार जी के आतिथ्त्व मे कानून ब्।। क्या है इस सन्दर्भ मे जानकारी दी। एवं ये संदेश दिया है कि जो भी अफवाहें विपक्षी दलो द्वारा फैलायी जा रही है वो पूर्णतया गलत है।बैठक मे प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजनाओं की प्रदेश मंत्री श्री मती रेखा तिवारी का सभी के द्वारा सम्मान किया गया एवं नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत का भी भा०ज०पा पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया ।बैठक मे उपस्थित -हरचरन चौकरया, आशुतोष सूरौठिया, मनोज मिश्रा, हरिमोहन, कैलाश राजपूत, शेलेन्द्र, विजय, राजेश, सन्तोष, अशोक, हरिओम , अरविन्द, रोहित, आशु- भारद्वाज, अवनीश, मयंक शर्मा, राजाराम, शीला साहू , सुशीला, राजेश, सुनीता, लक्ष्मी,चम्पा, राजकुमारी एवं सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष हरचरन चौकरया ने की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें