महिला एवं बाल अपराध को रोकने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें-अपर पुलिस अधीक्षक


जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
जालौन। महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को गंभीरता से लेकर उनकी शिकायतों का तत्काल निस्तारित करने का प्रयास करें। बालअपराध पर भी शिकंजा कसे। यह निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक ने रविवार की देर रात कोतवाली का निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थों को दिये।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने कोतवाली का रविवार को देर रात निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराध पर हर हाल में शिकंजा कसे। किसी भी सूरत में महिलाओं पर शोषण कर रहे अपराधियों को न बख्से। महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनके निस्तारण में हीला हवाली न बरतें। इसके अलावा बाल अपराध पर भी किसी भी प्रकार की शिथिलता  बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के बारे में पूछताछ पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें इसके बाद उन्होंने बंदी बैरेक का निरीक्षण किया। कार्यालय में जाकर दीवान शेर सिंह से पूछताछ की तो उन्होंने रजिस्टरों के रखरखाव को भी देखा। उन्होंने सर्दी के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त को बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिये तथा उच्च अधिकारियों को पेट्रोलिंग करते रहने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर सी ओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुनील  कुमार व एस आई शफीक अहमद सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया