लोगों को परेशान कर दिया कड़ाके की ठंड न.......जन-जीवन अस्त-व्यस्त


मऊरानीपुर से रवि परिहार   
मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। नगर व क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। ठंड के कारण आम जन का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। बही किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें छाने लगी हैं। किसानों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो हमारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। मंगलवार को दिनभर कोहरे की चादर निर्वाचित को अपने आगोश में लिए रही। कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा परेशान है नौनिहालों को हो रही है। उनके बीमार पड़ने की चिंता परीजनों को अच्छा खास परेशान किए हुए हैं। वहीं किसानों में भी अपनी फसलों को लेकर चिंता सता रही है। ठंड से बचने के लिए लोग बाजार में जगह-जगह अलाव जलाते हुए नजर आ रहे हैं। अल्लाह की संख्या को देख कर यह कहना गलत नहीं है कि हर 20 मीटर दूरी पर अलाव जल रहे हैं और इन अलाव पर 15 से 20 लोग ठंड से राहत पाते हुए नजर आए। वहीं बुजुर्ग तो घरों से बाहर निकलते कम ही नजर आए। वही चाय की मांग भी जोरों पर चल रही है। ठंड लगातार बढ़ने की वजह से किसानों के चेहरे पर भी मायूसी की रेखाएं नजर आ रहे हैं। ठंड के कारण हरी सब्जियों और मटर एवं चना सरसों पर फूल झड़ने की संभावना बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि यदि हवा नहीं चली तो मेहनत पर पानी फिर जाएगा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया