लेखपालों और सचिवों की बैठक कर उपजिलाधिकारी ने दिये गौशालाओं में व्यवस्था किये जाने के निर्देश
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
जालौन। उपजिलाधिकारी ने लेखपाल अमीन एवं सचिवों की बैठक कर गौशालाओं की व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाये जाने के लिए निर्देश दिये। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त। मटर की फसल में रोटरो मेटर न चलवाये। किसानों की मटर उखाड़कर गौशालाओं में पहुंचाई जाये।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के सख्त निर्देश तहसील सभागार में लेखपाल, अमीन तथा ग्राम पंचायतों को दिये उन्होंने एक बैठक कर कहा कि गौशाला में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। लेखपाल गांव में भ्रमण करें। तथा सचिव भी फील्ड में रहकर गोवंश की व्यवस्थाओं को देखे। प्रधान से मिलकर वह पता करें कि कोई भी किसान हरी मटर की फसल में रोटरो मेंटर न चलाये। उसके खेत की मटर को उखाड़कर गौशाला में पहुंचाया गया ताकि गोवंश के लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर सभी लेखपाल तथा सचिव मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें