कोंच संक्षिप्त समाचार
बीस लीटर कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। महेशपुरा रोड स्थित गिरवर नगर कबूतर डेरा पर आबकारी विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारकर बीस लीटर कच्ची शराब सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। एक हजार किलो लहन मौके पर ही नष्ट करवा दिया है।
आबकारी निरीक्षक पीपी टंडन की अगुवाई में आबकारी निरीक्षक जालौन संजीव पांडे एवं कोतवाली के एसआई मुन्नालाल, एसआई धर्मेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ महेशपुरा रोड स्थित कबूतरा डेरे पर छापेमारी की गई। वहां बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को भी हिरासत में लिया तथा एक हजार किलो लेहन मौके पर नष्ट करवाया गया। आबकारी निरीक्षक पीपी टंडन ने बताया कि कार्रवाई में अवैध कच्ची शराब तथा भारी मात्रा में लेहन मिला है। शराब को जप्त कर लिया गया है। लेहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। अवैध और कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पांच के खिलाफ धोखाधड़ी में एफआईआर
कोंच। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। कस्बे की मालवीय नगर निवासी रेहवरी वेगम पत्नी सुलेमान का मकान 23 फरवरी 2015 को पांच लोगों ने षड्यंत्र रचकर अपने नाम करा लिया जिसकी जानकारी रेहवरी को नहीं लगी। जानकारी होते ही उसने अधिकारियों के चक्कर लगाना शुरू कर दिया लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। रेहवरी ने जाकर न्यायालय का दरबाजा खटखटाया उसके बाद चार साल दस माह बाद न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में सुल्तान व अमरचंद निवासीगण मालवीय नगर, दिनेश दुवे निवासी सुभाष नगर, गजराज कुशवाहा निवासी जवाहर नगर, ठाकुरदास निवासी आजाद नगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 तथा 120 बी में एफआईआर दर्ज की गई है।
सीएए के बारे में घर घर जाकर बताएंगे भाजपाई
कोंच। पिछले दिनों सीएए को लेकर देश भर में हुए बबाल के बाद अब भाजपा ने जन जागरण अभियान छेड़ते हुए सीएए के समर्थन में बैठक की जिसमें तय किया गया कि भाजपाई घर घर जाकर सीएए के बारे में लोगों को बताएंगे और इस कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को जन मानस के दिमाग से हटाने का प्रयास करेंगे। मंगलवार को गहोई भवन में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जुटे भाजपाइयों ने कहा कि इस कानून को लेकर वे घर घर जाकर इससे जुड़ा साहित्य लोगों में वितरित करेंगे ताकि इसे लेकर जो भ्रांतियां लोगों के मन में हैं उन्हें दूर किया जा सके। उन्होंने विरोधी दलों को फटकार लगाई कि वे वोट की राजनीति बंद करें और देश की मासूम जनता को बरगलाने की राजनीति से बाज आएं। अभियान का नगर संयोजक कमलेश चोपड़ा, सह संयोजक मनीष नगरिया, दीपक मिश्रा तथा नगर के सभी पच्चीस वार्डों के प्रमुख बनाए गए हैं। संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया। इस दौरान वीरेन्द्रसिंह चमरसेना, प्रदीप गुप्ता, शंभूदयाल सोनी, महेन्द्र सोनी, सुनील शर्मा, अंजू अग्रवाल, ओपी कुशवाहा, रामविहारी राठौर, अनिल पटेल, दीपक तिवारी, सौरभ पुरवार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें