जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद खुला रहता है सुखनई नदी किनारे स्थित स्कूल 


मऊरानीपुर से रवि परिहार   
मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। कुछ लोग इतने हठधर्मी होते हैं कि वह न तो किसी व्यक्ति की बात को मानते और समझते हैं और न ही शासन प्रशासन की। एक ऐसा ही विद्यालय मऊरानीपुर में है जो जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद भी खुला रहा। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ इस विद्यालय की खबर हम आपको पहले भी दिखा चुके हैं लेकिन मियां को जिलाधिकारी की कार्यवाही से भी डर नहीं लगता।
जानकारी के अनुसार झाँसी जिले में पारा लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बच्चों की सुरक्षा के मद्दे जिले के कक्षा 12 तक के सारे स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया था। लेकिन कुछ हठधर्मी लोगों को न तो बच्चों की फिक्र है न ही जिलाधिकारी महोदय के आदेशों की चिंता। भीषण ठंड में भी मऊरानीपुर के एक स्कूल में बदस्तूर पढ़ाई जारी रही। आपको बता दें यह हिमाकत इस स्कूल के संचालक के लिए कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी हम इस स्कूल की खबरें दिखा चुके हैं जो जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद खुला रहता है। यह स्कूल है मऊरानीपुर के सुखनई नदी किनारे स्थित है जिसका नाम है दारुल उलूम कादरिया स्कूल।  मंगलवार को जब 4 डिग्री से कम वाले तापमान में लोग ठिठुरन में घर से निकलने में डर रहे थे वहीं इस स्कूल में छोटी कक्षाओं के बच्चों को तालीम दी जा रही थी। अब यह बात इस स्कूल के संचालक को कौन समझाए कि सबसे बड़ी तालीम शासन प्रशासन के नियमों को मानने की भी होती है जिसका पालन इन विद्यालय संचालकों से नहीं होता। स्कूल खुले होने की सूचना मऊरानीपुर के पत्रकारों तथा तहसील प्रशासन को हुई। तो मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने स्कूल का मौका मुआयना किया। लेकिन बिना कार्यवाही के हिदायत देकर चले गए। लेकिन हद तो तब हो गई जब कैमरे बंद होने के बाद विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य पत्रकारों को धमकाते भी नजर आये। हालांकि जो विद्यालय प्रबंधन जिलाधिकारी से नहीं डरता उसको भला पत्रकारों से क्या भय होगा। इन विद्यालयों पर कार्यवाही न होना भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाती है। जिलाधिकारी महोदय को इन विद्यालयों पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इनके हौसले और ना बढ़ें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया