जालौन संक्षिप्त समाचार..
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
गौशाला के लिए प्रशासन हुआ सख्त लगाई ड्यूटियां
ः जालौन। गौशालाओं की सफाई तथा उनकी देखरेख के लिए उपजिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी। सफाई कर्मी गौशालाओ की प्रतिदिन सफाई करेंगे। इसके अलावा पशु विभाग द्वारा निरंतर गौशालाओं के गौवंशो की देखरेख की जायेगी तथा सचिव प्रतिदिन गौशालाओं का निरीक्षण कर प्रतिदिन की आख्या प्रेषित करेंगे।
सेवानिवृत्ति जिलेदार की बिदाई समारोह का आयोजन
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
जालौन। नहर विभाग में प्रभारी जिलेदार की सेवानिवृत्ति होने पर उनकी भाव विहीन विदाई समारोह किया गया ।
मेवा लाल दोहरे प्रभारी जिलेदार का विदाई समारोह का आयोजन नहर बिभाग पर किया गया । कार्यक्रम की जिसकी अध्यक्षता धन सिंह ने की। जिसमें मेबालाल के द्वारा किए गये कार्यी की जमकर प्रशंसा की गयी।सभी स्टाफ की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।इस दौरान उन्हें माला रामायण छाता पुष्प भेंट किए गए। इस मौके पर राजीव श्रीवास्तव ,लल्लूराम, रामकुमार प्रजापति, लाल सिंह, बृजपाल सिंह रावत समेत स्टाफ के लोग उपस्थित थे।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार के मारी टक्कर
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट
जालौन ।बाजार से गाव जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस में दी।
मंगल सिंह पुत्र चरण सिंह ग्राम अलाइपुरा ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की शाम वह बाजार से अपने गांव जा रहा था तभी बंगरा रोड छै पूला के पास अज्ञात बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया है इससे राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें