जालौन के ग्राम अमखेडा में ग्राम प्रधान द्वारा गरीबों को बांटे गए कम्बल
मनोज कुमार कशवहरे पत्रकार
माधौगढ़ अमखेडा (जालौन के ग्राम पंचायत अमखेडा में ग्राम प्रधान रामशरन दोहलिया ने पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ग्राम अमखेडा में बांटे गरीब व असहाय लोगों को कम्बल।आपको बता दे कि इस कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गरीबो को कम्बल का एक उपहार भेंट किया है।जिससे गरीब और असहाय लोग इस कम्बल की मदद से कुछ सर्दी में राहत महसूश करे।और वही बांटे हुए कम्बलों को गरीब व असहाय लोग पाकर बड़े ही खुश हुए मौके पर राजस्व विभाग के मुलायम सिंह, कानूनगो मंसूर खान क्षेत्र पंचायत सदस्य जयचंद कुशवाहा मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें