गिट्टी भरे दो डंपर पकड़े तहसीलदार ने
तहसीलदार द्वारा पकड़े गए गिट्टी लदे डंपर
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। भ्रमण के दौरान मंगलवार की दोपहर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने दो गिट्टी लदे डंपर पकड़ कर मंडी पुलिस चौकी के हवाले किए हैं। बताया गया है कि दोनों डंपरों के चालकों के पास गिट्टी से संबंधित कागज नहीं होने के कारण उन्हें पकड़ा गया है। तहसीलदार ने बताया कि दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है। दोपहर लगभग बारह बजे भ्रमण पर निकले तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा एवं नायब तहसीलदार संजय को उरई रोड पर नहर के पास दो डंपर आते दिखे। उन डंपरों जिनके नंबर यूपी 93 बीटी 1042 तथा यूपी 93 बीटी 0976 में गिट्टी लदी थी, को तहसीलदार ने रोका और गिट्टी तथा वाहनों से संबंधित कागज मांगे तो डंपरों चालक जिनके नाम रमाकांत पुत्र गयाप्रसाद तथा आकाश पुत्र गयाप्रसाद निवासीगण ग्राम पावई जिला झांसी बताए गए हैं, बगलें झांकने लगे। उनके पास न तो लादे गए खनिज और न ही गाडिय़ों के कागज मिले। तहसीलदार ने दोनों डंपर पुलिस अभिरक्षा में देकर सीज रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को भेज दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें