गंदगी और सही भोजन नहीं मिलने से बीमार होते हैं पशु 

शिविर में पशु अनुवर्रता व बांझपन निवारण के गुर बताते बिशेषज्ञ
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
कोंच। सधारा, नसीरपुर और नूरपुर में शिविर लगा कर पशुओं को बीमारी से बचाने और उनमें बांझपन निवारण करने के बाबत बिशेषज्ञों ने पशु पालकों को जानकारी दी। यह शिविर किसानों की आय दोगुनी करने के तहत आयोजित किए गए थे।
नूरपुर, नसीरपुर और सधारा गांवों में इक्रीसेट हैदराबाद व बायफ उप्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से बरिष्ठ पशु चिकित्सक बायफ इलाहाबाद डॉ. अनूप ने बताया कि मुख्यत: पशुओं में नियमित पौष्टिïक आहार व स्वच्छ आवास और उचित देखभाल नहीं होने के कारण बीमारियां पनपती हैं और उनमें तरह तरह की कमियां आ जाती हैं। जैसे गर्भपात होना, पशु का गर्मी में न आना, बच्चादानी में संक्रमण होना आदि कमियां उनमें आ जाती हैं। पशुओं को दूषित चारा खिलाने व पानी पिलाने से पेट में कीड़े हो जाते हैं, किलनी जुंएं आदि की भी सफाई न करने से भी पशु संक्रमित होते हैं। उन्होंने बताया कि समय समय पर पशुओं का टीकाकरण बहुत ही जरूरी है और उनका मेडिकल चेकअप करा कर चिकित्सकों की सलाह पर दवाएं आदि खिलानी चाहिए। गोविंद, दीपक त्यागी, शिवकुमार, विजयकांत, डॉ. रामहेत कुशवाहा, रामनरेश, अरविंद, मलखान, अंगदसिंह, दिग्विजय, राहुल आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया