ढोर घर में लगी आग, तीन मवेशी झुलसे
आग में बुरी तरह झुलसी भैंस
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। ग्राम भदारी में रात के समय एक व्यक्ति के ढोर घर में अचानक आग लगने से दो भैंसें तथा एक गाय बुरी तरह झुलस गई। आग का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी निवासी अलयार पुत्र शाकिर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने कुछ मवेशी भी पाल रखे हैं ताकि घर की आमदनी कुछ बढ सके। सोमवार की रात उसके ढोर घर में अचानक आग लग गई जिसमें छप्पर के नीचे बंधीं दो भैंसें तथा एक गाय आग की चपेट में आ गईं। जानवरों की आवाजें सुन कर जब तक अलयार मौके पर पहुंचता तब तक जानवर बुरी तरह झुलस चुके थे। अलयार ने जावनरों को छप्पर के नीचे से छोर कर दूसरी जगह बांधा और आग बुझाई। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें